नई दिल्ली, मई 6 -- नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुआ विवाद एक महीने बाद तक खबरों में बना हुआ है। हाल में कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स ने अपने एक इंटरव्यू में सिंगर पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान 700 लोगों की ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। इसी कॉन्सर्ट में नेहा पर तीन घंटे की देरी का भी आरोप लगा था। अब सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर अपनी बात रखी है।नेहा कक्कड़ ने दी सफाई नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "हाय, आप जानना चाहते हैं कि मेलबर्न शो में असल में क्या हुआ, है न? चलिए मैं आपको दिखाती हूं।" इसके बाद वीडियो में कॉन्सर्ट के लाइव ऑडियंस को डांस और परफॉरमेंस एन्जॉय करते हुए दिखाया जाता है। वीडियो में ऑडियंस परफॉरमेंस को एन्जॉय करने के साथ नेहा कक्कड़ के साथ ...