नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बिग बॉस 19 के गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में बड़ी लड़ाई देखने को मिली। बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच धक्का-मुक्की और तगड़ी लड़ाई देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ टास्क में बवाल के बाद नेहल चुदास्मा को बुरी तरह रोते हुए देखा गया। नेहल ने टास्क के दौरान अमाल पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। टास्क के बाद वो बेहिसाब रोती हुई नजर आईं।नेहल ने अमाल पर लगाए गंभीर आरोप टास्क खत्म होने के बाद अमाल घर में अलग-अलग लोगों से कह रहे थे उन्होंने नेहल को गलत तरीके से नहीं छुआ है। अमाल मलिक जीशान कादरी के सामने इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वो कसम खा रहे हैं कि उन्होंने गलत तरीके से नहीं छुआ। घर के ज्यादातर लोग अमाल की तरफ थे।अमाल ने नेहल से मांगी माफी टास्क के बाद अमाल मलिक कई बार नेहल से म...