नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, अगर हौसला मजबूत हो तो इंसान हर जंग जीत सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा की। नेहल ने अपनी जिंदगी में कई तकलीफें झेलीं, लेकिन हार मानने के बजाए उन्होंने इन्हीं संघर्षों को अपनी ताकत बनाया। साल 2018 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता और अब बिग बॉस के जरिए लोगों का दिल जीत रही हैं।मां की मौत नेहल का जन्म 22 अगस्त 1996 को मुंबई के एक मीडिल क्लास गुजराती परिवार में हुआ। जब नेहल 13 साल की थीं तब उनकी मम्म का कैंसर से निधन हो गया था। मां की मौत ने उनके पूरे परिवार को झकझोर दिया था। मां के जाने के बाद नेहल लंबे वक्त तक डिप्रेशन से जूझती रहीं और हर रात बेचैनी के साथ सोती थीं।बॉडी शेमिंग बचपन में उन्हें सांवले रंग और मोटापे के कारण बुली किया जाता ...