बिजनौर, अगस्त 8 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम से एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को सीडीओ पूर्ण बोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर विकास भवन और कलक्ट्रेट होते हुए स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। प्रभात फेरी में देशभक्ति के नारे भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा, तिरंगा ऊंचा रहे हमारा नारे लगाए गए। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, हिमांशु, आकाश मलिक आदि मौजूद रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...