रुडकी, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रुड़की में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। योगाभ्यास कर इससे होने वाले फायदे बताए गए। योग को नियमित रूप से करने का आह्वान भी किया गया। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान (न्यास) और पतंजलि योग समिति रुड़की ने शनिवार को दिव्य और भव्य कार्यक्रम के माध्यम से सभी को करें योग रहे निरोग का सन्देश दिया। करीब 800 से अधिक लोगों की उपस्थिति में मुख्य योग शिक्षक मोहित शर्मा, पवन कुमार आर्य, डॉ बिपिन राठौर और रजनी कालरा के मार्गदर्शन में सभी के साथ योग कर लोगों को योग के माध्यम से होने वाले लाभों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। लोगों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...