मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 जून को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल होगा। ट्रायल में मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। एकलव्य खेल प्रतियोगिता के तहत यह चयन ट्रायल होगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर 10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। नेहरू स्टेडियम में मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर के खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल होगा। इसमें एथलेटिक्स के साथ ही पैरा एथलेटिक्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने इसको लेकर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया है कि जो छात्र-छात्राएं भाग लेना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित तिथि को इसमें शामिल कराया जाए। शारीरिक जांच के बाद ही अंतिम रूप से होगा चयन इस प्रतियोगिता मे...