रुडकी, जून 19 -- सिविल लाइंस स्थित जिला पंचायत अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग दिवस की शुरुआत की, जिसे आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा राम देव ने योग का डंका पूरे विश्व में बजाया है। बताया कि विश्व योग दिवस पर रुड़की के नेहरू स्टेडियम में एक दिवसीय विशाल योग शिविर का आयोजन होगा। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अथिति पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रहेंगे और अध्यक्षता मेयर अनिता अग्रवाल करेंगी। इस मौके पर सह सयोजक हर्ष प्रकाश काला, पवन कुमार, कर्नल एमपी शर्मा, डॉ विपिन कुमार, रंजन प्रकाश, सुभाष, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...