बिजनौर, जून 21 -- नेहरू स्टेडियम में शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा। योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल लोगों को एक पौधे का वितरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों को सूक्ष्य जलपान भी कराया जाएगा। प्रशासन की ओर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नेहरू स्टेडियम में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि इन्द्र बिक्रम सिंह सचिव कृषि, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार निर्यात प्रोत्साहन रहेंगे। सवा छह बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास होगा। मुख्य अतिथि के भाषण के बाद योगाभ्यास कार्यकक्रम में प्रतिभाग करने वालों को एक पौधा उनके घर रोपित करने के लिए दिया जाएगा। ...