गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम। नेहरू स्टेडियम में लड़कों की वॉलीबॉल अकादमी का हॉस्टल आखिरकार फिर से शुरू हो गया है। खिलाड़ियों के भविष्य से जुड़े इस अहम मुद्दे को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 13 जुलाई के अंक में प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद खेल विभाग हरकत में आया और हॉस्टल की सुविधा बहाल कर दी गई। जिला खेल अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम से खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। दरअसल यह हॉस्टल 1 जून को छुट्टियों के बाद एक जुलाई को खुलने वाला था। खिलाड़ियों को 30 जून तक हॉस्टल लौटने की सूचना भी दे दी गई थी, लेकिन भोजन की व्यवस्था न होने के कारण हॉस्टल बंद ही रहा। गुरुग्राम खेल विभाग में यह एकमात्र वॉलीबॉल का खेल हॉस्टल है, और इसके बंद होने से 25 खिलाड़ियों की अभ्यास और रहने की व्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा था। 13 ...