बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। बोले बिजनौर में आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने 20 जनवरी 25 को 'कोर्ट न संसाधन, कैसे तैयार होंगे अर्जुन' शीर्षक से नेहरू स्टेडियम के खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि खिलाड़ियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण होगा और नेहरू स्टेडियम के खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी। नेहरू स्टेडियम में रबड़ का सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है। सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट बनने से खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। वहीं पहली बार बैडमिंटन कोट की भी तैनाती हो गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि नेहरू स्टेडियम में पहली बार बैडमिंटन कोच की नियुक्ति हुई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि नेहरू स्टेडियम बिजनौर में सिंथेटिक रबड़ मेट की स्थापना हो गई है, ...