दरभंगा, अगस्त 15 -- दरभंगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में आयोजित होगा। यहां पूर्वाह्न 9:05 बजे राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ध्वजारोहण करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पूर्वाह्न 9:45 बजे, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में 10 बजे, समाहरणालय परिसर में 10:15 बजे, एसएसपी कार्यालय में 10:25 बजे, डीडीसी कार्यालय में 10:35 बजे, सदर एसडीओ कार्यालय में 10:45 बजे, पुलिस लाईन में 11 बजे एवं जिला परिषद में 11:15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मौसम अनुकूल होने पर क्रिकेट प्रदर्शनी मैच नेहरू स्टेडियम में अपराह्न 2:30 बजे होगा। संध्या छह बजे से प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री लोक शिकायत निव...