मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा से खेल विभाग और खिलाड़ियों में उम्मीद की बड़ी किरण जाग उठी है। इधर, सीएम की घोषणा के बाद खेल विभाग के सचिव महेंद्र कुमार और विभिन्न विभागों के प्रभारी सचिव सीनियर आईएएस शीर्षत कपिल अशोक सिकंदरपुर स्टेडियम स्थित खेल भवन पहुंचे। अधिकारियों ने बैडमिंटन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस कॉम्पलेक्स में बीते शुक्रवार से बालिका भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र चालू हुआ है। उत्तर बिहार का यह बालिकाओं के लिए पहला भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र बताया जाता है। अधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में आधारभूत संरचना बहाल करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ...