काशीपुर, सितम्बर 9 -- जसपुर। ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मैच महुआडाबरा के नेहरू राइंका ने जीता। फैज ए आम इंका उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में जिले के लिए 18 बालिकाओं समेत 42 खिलाड़ियों का चयन किया गया। मंगलवार को फैज़ ए आम इंका में आयोजित माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा क्रीडा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज प्रधानाचार्य रईस अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद अडंर-14 बालक वर्ग के फाइनल में पूर्णानंद इंका ने कड़े मुकाबले में फैज ए आम इंका को हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...