काशीपुर, दिसम्बर 17 -- जसपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत महुआडाबरा के पीएम श्री नेहरू राइंका के कक्षा 6 से 8 तक छात्र-छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत पौराणिक, ऐतिहासिक स्थल द्रोणा सागर, चैती मेला मां बाल सुंदरी देवी मंदिर काशीपुर और सूत मिल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने धार्मिक, पौराणिक व कपास से बनने वाले तंतु (धागे) की विस्तृत जानकारी ली। भ्रमण दल को प्रधानाचार्य बीएम लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां राजेश चौधरी, गनेश कुमार, मोनिका, नीतू सैनी, नूतन चौहान, हरीश शर्मा, सरीस आलम, योगेश पंत, कालिका प्रसाद सुमन, उपेंद्र सिंह, नफीस अहमद, मनोज पाल, सोमपाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...