जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर : व्यक्तित्व विकास संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मानगो पृथ्वी पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें योग शिक्षक अरविंद प्रसाद ने उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाकर निरोग रहा जा सकता है। इस दौरान एक्यूप्रेशर की जानकारी डॉ देवनाथ प्रसाद ने दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में व्यक्तित्व विकास संस्थान के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, सचिव मनोज कुमार, डायरेक्टर आकाश जयसवाल, कोषाध्यक्ष मोतीलाल प्रसाद, पुष्पा तिर्की, ममता, लक्ष्मी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...