गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा मैदान में मंगलवार को गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर क्रिकेट लीग की शुरुआत की। लीग का पहला मैच नेहरू युवा केंद्र और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र की टीम नौ विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर वेदांत क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करके 31.3 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से प्रियांशु ने सबसे अधिक 20 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से सक्षम ने पांच, आयुष और कुशविंद्र ने दो-दो विकेट लिए। नेहरू युवा केंद्र ने 11.2 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए। रुद्राक्ष सिंह ने 44 और शिव तोमर ने 38 रन बनाए। सक्षम राय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...