चतरा, फरवरी 18 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, चतरा के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी ने किया। इसके आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी फारूक अब्दुल खान, शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्याम किशोर एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईवी कमांडो रजक, मनोज यादव, सुनील यादव रमेश कुमार शामिल थे। इस दौरान खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत भी किया गया। सफल प्रतिभागियों में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 200 मी दौड़ में प्रथम अंशु कुमारी, रस्सी कूद में प्रथम अणिमा कुमारी, कबड्डी में प्रथम रानी लक्ष्मीबाई क्लब, बालक वर्ग में 400 मी दौड़ में प्रथम योगेंद्र ...