रांची, मार्च 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जेएसएफ क्लब बरतुआ, ओरमांझी ने मंदिर मैदान मोरहाबादी में रविवार को किया। बालिका वर्ग में कबड्डी 200 मीटर दौड़ और स्कीपिंग प्रतियोगिता हुई। स्कीपिंग में अंजली कुमारी, निशा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में निशा कुमारी, मनिता कुमारी और शितल कुमारी विजेता रहीं। कबड्डी में डोकाद, अनगड़ा और बुढ़मू के बीच फाइनल मैच खेला गया। अनगड़ा ने बुढ़मू को 14-11 से पराजित किया। अनगड़ा के नेहारेन टोप्पो को बेस्ट रेडर, बुढ़मू की नीशा कुमारी को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार दिया गया। बालक वर्ग के लंबीकूद में अजय लोहरा, छोटेलाल बेदिया, प्रेम बेदिया विजेता बने। वहीं, 400 मीटर दौड़ में जुकेश्वर बेदिया, अजित मुंड...