सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी के रूप में श्वेता सिंह सिंह ने प्रभार ले लिया। ये वैशाली में पदस्थापित है। वहीं तत्कालीन जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला का स्थानांतरण यहां से होने के बाद विभागीय निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र सीवान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पूर्व में पदस्थापित जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला का स्थानांतरण फतेहगढ़ साहिब, पंजाब में हो गया है। श्वेता सिंह द्वारा विदाई समारोह में मौजूद सभी युवाओं को प्रेरित किया एवं साथ ही अपना सहयोग नेहरू युवा केंद्र सीवान को सुचारु रूप से चलने के लिए प्रदान करने के लिए भी कहा। कार्तिक सिंगला द्वारा सभी युवा मंडल के साथी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का सफल 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए अभिवादन एवं धन्यवाद दिया गया। प्रभार ग्रहण के दौरान विनय ...