मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। नेहरू युवा केंद्र की ओर से छतौनी स्थितडाइट कॉलेज के सभागार में मंगलवार को पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम एक फरवरी तक चलेगा। इसमें नालन्दा जिले के 27 युवक-युवती शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पूर्व गन्ना मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने की। विधायक प्रमोद कुमार, डाइट कॉलेज के प्राचार्य डॉ शरद जैन, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार, सागर सूरज, प्रसाद रत्नेश्वर आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार ने अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में नालन्दा से आए सभी प्रतिभागियों को चंपारण की सं...