भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में मेयर व डिप्टी मेयर ने रविवार से लेकर सोमवार दोपहर तक लगभग Rs.6 करोड़ 62 लाख की लागत से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। ये कार्य विभिन्न वार्डों में सड़क, नाला निर्माण, और सौंदर्यीकरण से संबंधित हैं। इसकी जानकारी मेयर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। रविवार को जिन प्रमुख कार्यों का शिलान्यास किया गया, उनमें वार्ड नंबर 50 में Rs.76 लाख की लागत से पीसीसी पथ और नाला निर्माण, वार्ड नंबर 43 के गेंद खाना मैदान पार्क का Rs.2 करोड़ 82 लाख 84 हजार की लागत से निर्माण कार्य शामिल है। वार्ड 46, 43 और 45 में भी पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला, और प्याऊ निर्माण के कार्य शुरू किए गए। वहीं सोमवार दोपहर तक वार्ड नंबर 08, 07, 06, 42, 29, और 36 में लगभग Rs.2 करोड़ 21 ला...