भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी विकास और आवास विभाग की ओर से अमृत 2.0 के तहत 68.44 लाख की लागत से नेहरू मेमोरियल जीर्णोद्धार योजना का टेंडर फाइनल हो चुका है। करीब डेढ़ माह पूर्व टेंडर फाइनल होने के बाद मेयर और डिप्टी मेयर ने इस योजना का शिलान्यास भी किया था, लेकिन वन विभाग के एनओसी के फेर में फंसी फाइल की वजह से अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है। तालाब के भीतर और चारों तरफ कई बड़े पेड़ पौधे हैं, जिन्हें काट कर ही इस तालाब का जीर्णोद्धार संभव है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से वन विभाग को पत्र लिख कर एनओसी की मांग की गई थी। साथ ही काटे जाने वाले पेड़ों के बदले तालाब के आसपास ही 10 गुणा ज्यादा संख्या में पौधरोपण कराने का शपथ पत्र भी दिया गया है। योजना शाखा प्रभारी मो. रेहान अहमद ने बताया कि मंगलवार को वन वि...