भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी विकास और आवास विभाग की ओर से अमृत 2.0 के तहत 68.44 लाख की लागत से नेहरू मेमोरियल जीर्णोद्धार योजना अब तक फंसी हुई है। बताया जा रहा है तालाब के जीर्णोद्धार से पूर्व वन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है। इसको लेकर नगर निगम की योजना शाखा की ओर से सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया गया है। पर वन विभाग की ओर से एनओसी निर्गत नहीं किया गया है। योजना शाखा प्रभारी मो. रेहान अहमद ने बताया कि एनओसी के लिए वन विभाग को एक शपथ पत्र दिया गया है। जिसमें शर्त के मुताबिक काटे जाने वाले पेड़ों के बदले दस गुणा ज्यादा पौधा लगाना होगा। शपथ पत्र एक सप्ताह पूर्व ही वन विभाग को समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक वन विभाग की ओर से एनओसी निर्गत नहीं किया जाएगा, तब तक जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं कराया जा स...