प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मौनी अमावस्या पर पुलिस और प्रशासन ने सभी जगहों पर गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। भीड़ ज्यादा होने के कारण शटल और इलेक्ट्रिक बसें भी बुधवार सुबह नहीं चल रही थीं। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने श्रद्धालुओं को सिविल लाइंस तक पहुंचाने के नाम पर मनमानी तरीके से खूब कमाई की। नेहरू पार्क के आगे बाइक सवार युवकों का जमावड़ा था। बुधवार शाम तक यही स्थिति बनी थी। बाइक और स्कूटी लगाकर ये लोग श्रद्धालुओं से डील कर रहे थे। बाइक से सिविल लाइंस स्टेशन तक छोड़ने के लिए 100 से 200 रुपये प्रति सवारी वसूल रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि महिलाएं और बुजुर्गों को बाइक सवार युवकों की मदद लेनी पड़ रही थी। गाड़ी न मिलने के कारण कोई बुरा भी नहीं मान रहा था। इससे पूर्व मंगलवार रात में ऑटो वालों ने 200 से 300 रुपये प...