प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागरा। संगम क्षेत्र में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए ली गई भूमि के बदले सेना को नेहरू पार्क के पास जमीन देने पर असमंजस की स्थिति बन गई है। सेना नेहरू पार्क के पास जमीन मांग रही है और प्रयागराज विकास प्राधिकरण सैन्य क्षेत्र के पास अपनी भूमि देने पर निर्णय नहीं ले पा रहा है। पीडीए प्रशासन अभी भी नेहरू पार्क के पास सेना को जमीन देने पर विचार कर रहा है। हालांकि कॉरिडोर का निर्माण शुरू होने के पहले संगम क्षेत्र में जमीन के बराबर कीमत की जमीन सेना को देने की बात कही गई थी। भूमि के बदले बराबर कीमत की जमीन नहीं मिलने पर सेना ने मंदिर कॉरिडोर का निर्माण रुकवा दिया था। कॉरिडोर के साथ सेना की भूमि पर होने वाले अन्य निर्माण रुकवाए गए। इसके बाद सामान्य प्रशासन, पीडीए और रक्षा अधिकारियों की शुक्रवार को मीटिंग हुई। मीटिं...