पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- टनकपुर हाईवे पर बेकाबू फार्च्यूनर अनियंत्रित होकर नेहरू पार्क की दीवार को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लग रहा। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी पहुंचे। हादसा टनकपुर हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू पार्क के समीप रविवार रात आठ बजे हुआ। गौहनिया चौराहे की ओर से आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर नेहरू पार्क की दीवार से जा टकराई। इसके बाद गाड़ी सड़क पार करके नाले में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को गाड़ी में से बाहर निकाला। उसकी उपचार के लिए जिला अस्पताल भि...