रुडकी, सितम्बर 26 -- नेहरू नगर सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष राजपाल के आवास पर आयोजित बैठक में मोहल्ले की कई समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कुछ समय से मोहल्ले की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। कई स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं। उन्होंने नगर निगम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और क्षेत्र में फॉगिंग करने की मांग की। इस दौरान महासचिव विकास त्यागी, पार्षद संजीव तोमर, नरेश चौहान, मांगेराम अग्रवाल, मान सिंह सैनी, एसपी सिंह, सरदार अशोक कुमार शर्मा, वीके सिंघल आिद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...