नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने गाजीपुर लैंडफिल में आग लगने पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। आप नेता ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो डाला है, जिसमें लैंडफिल में लगी आग से उठती धुएं को गुबार को दिखाया जा रहा है। इस पर तंज कसते हुए भारद्वाज ने लिखा है कि नेहरू जी, आपकी MCD ने गाजीपुर लैंडफिल में आग लगा रखी है। अगर आग नहीं बुझी तो शाम तक मेयर के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। 34 सेकेंड के वीडियो में एक आदमी कहता सुनाई दे रहा है कि ये गाजीपुर का कूड़े का पहाड़ है। इसमें आग लगी है। ये पूरा इलाका हमारा मुल्ला कॉलोनी, गाजीपुर, मयूर विहार फेज-3, राजबीर कॉलोनी और खोड़ा तक। ये धुंध नहीं है। ये वो धुआं है जो कूड़े के ढेर की आग से उठ रहा है। आप नेता का नेहरू जी को लेकर कसा गया तंज यूं ही नहीं आया है। दरअसल, सौरभ भार...