बाराबंकी, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर में शनिवार को प्रात: वंदना सभा के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा जयंती का संयुक्त उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल सेवा भारती के संगठन मंत्री डॉ. आनंद तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा रहे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 की सृष्टि वर्मा, अपूर्वा वर्मा, तथा कक्षा 12 की काजल सैनी और अपेक्षा वर्मा ने पंडित नेहरू तथा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, व्यक्तित्व, विचारधारा और उनके राष्ट्रीय योगदान पर वक्तव्य प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य श्री वर्मा ने बिरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्...