कोडरमा, नवम्बर 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोडरमा में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू बच्चों को भविष्य का निर्माता मानते थे और उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर देते थे। सचिव हिमांशु कुमार ने कहा कि आज जरूरत है कि नई पीढ़ी को आदर्श, जागरूक, नैतिक एवं चरित्रवान नागरिक बनाया जाए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरीश नीरज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. विनोद कुमार अवस्थी ने प्रस्तुत किया। आयोजन में सभी शिक्षक एवं शिक्...