गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती कांग्रेसियों ने गोरखपुर से जुड़े उनके संघर्षपूर्ण इतिहास और उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री आईसीसीसी सदस्य डॉ. सैय्यद जमाल ने कहा कि किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, वंचितों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए नेहरू ने दूरदर्शी नेता और मसीहा की भूमिका निभाई। इस दौरान वरिष्ठ नेता डॉ. रत्नेश ठाकुर भट्ट, जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर हुसैन, संतोष प्रताप सिंह, पूर्व पीसीसी सदस्य सैय्यद अल्ताफ हुसैन, राजकुमार पासवान, प्रेम प्रकाश तिवारी, शैलेंद्र चौहान, मोहित साहनी, महानगर कांग्रेस महामंत्री जलालउद्दीन, मनोज श्रीवास्तव, राशिद कलीम अंस...