छपरा, नवम्बर 7 -- छपरा, एक संवाददाता। नेहरू चौक मुख्य सड़क समेत कई अन्य जगहों पर पिछले दिनों हुई बारिश व नाले के पानी का जमाव होने के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। छपरा- मुजफ्फरपुर पटना समेत ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय आवागमन करने की यह मुख्य सड़क है। सड़क पर पूरे दिन व रात वाहन दौड़ते रहते है। बड़े व छोटे वाहनों से लोग प्रतिदिन एक दूसरे जगहों पर आवागमन करते हैं। सुमन पाल व नबी हसन ने बताया कि इस रोड पर सालों भर बरसात और नाला का पानी लगा रहता है। जल जमाव के कारण यहां मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। मोहन नगर से ब्राह्मण स्कूल जाने वाले रोड पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस रोड से पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो गया है। वार्ड पार्षद कुंती देवी,स्थानीय हरिमोहन सिंह अधिवक्ता, विमला देवी, विजेंद्र सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ...