प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो. रोहित रमेश और प्रति कुलपति डॉ. एससी तिवारी ने तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। पहली घोषणा रोजगार महाकुम्भ-2025 को लेकर की गई, जो 12-13 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर हनुमानगंज में होगा। यह आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसमें एचसीएल, टेक महिंद्रा, पेटीएम समेत 46 कंपनियां भाग लेंगी। जिसमें आठ हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें हाईस्कूल से लेकर पीजी डिग्रीधारी युवक-युवतियों को अवसर मिलेगा। वेतन Rs.15,000 से Rs.35,000 मासिक रहेगा। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। दूसरी बड़ी घोषणा विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग में इंटीग्रेटेड स्प...