प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्यालय) के जॉर्ज टाउन कार्यालय में गुरुवार को को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। संस्थापक कुलाधिपति जेएन मिश्र ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि गांधी जी की सादगी, अनुशासन और कार्यक्षमता उन्हें आज भी अमर बनाए हुए है। साथ ही शास्त्री जी को भी नमन किया। उधर आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महापौर गणेश केसरवानी संतोष चौरसिया आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता से सेवा पर्व का भी समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...