बांका, जुलाई 9 -- बांका,निज संवाददाता। बांका शहर के नेहरू कॉलोनी स्थित रेलवे ब्रिज के समीप मंगलवार की शाम देवघर जमालपुर डीएमयू ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। हालांकि शव की पहचान देर रात्रि तक नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद बांका टाऊन थाना के एसआई पवन कुमार और सुनील कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी किया लेकिन शव की पहचान किसी के द्वारा नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। जहां शाम हो जाने के कारण अंधेरे का हवाला देते हुए डॉक्टरों ने भी पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...