फरीदाबाद, मई 28 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। स्मार्ट सिटी के 12 महाविद्यालयों की 10388 सीट पर 6352 आवेदन आए हैं। कॉलेजों में आए आवेदनों के अनुसार छात्रों की पहली पसंद पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय है। कॉलेज की 2220 सीटें के लिए अब तक 2109 आवेदन आए हैं। अब छात्र आवेदन के साथ एडिट पर जाकर अपने विकल्पों में बदलाव कर रहे हैं। वहीं अपने दस्तावेज जांच के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। स्मार्ट सिटी में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी और नौ जून तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं अभी तक सबसे अधिक आवेदन बीसीए कोर्स के लिए आए हैं। इसके बाद बीबीए कोर्स छात्रों की पसंद बन रहा है। बीसीए के करीब 760 सीट के लिए दो हजार से अधिक आवेदन आए हैं। ...