फरीदाबाद, मार्च 17 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के नए भवन का रुका कार्य अप्रैल से हो सकता है। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी ने टेंडर आमंत्रित किया है और कार्य पूरा करने की अवधि 12 महीने रखी गई है।यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष से छात्र नए भवन में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। महाविद्यालय के काम को पूरा कराने के लिए सरकार ने छह करोड़ 48 लाख रुपये का बजट जारी किया है। लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2016 पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के पुराने भवन को जर्जर घोषित किया था और नए भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। उस समय महाविद्यालय के भवन का बजट 26 करोड़ था। इसके तहत एक कंपनी को 20 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था, लेकिन वर्ष 2020 में कोराना संक्रमण की वजह से काम रोक दिया गया था। स्थिति सामा...