सोनभद्र, नवम्बर 25 -- सोनभद्र/म्योरपुर, हिन्दुस्तान टीम। सिंगरौली परिक्षेत्र और सोनभद्र में प्रदूषण और दूषित पानी नेहरू के सपनों के स्विट्जरलैण्ड में जहर घोलने का काम कर रहा है। मानवाधिकार कार्यकर्ता बंटी श्रीवास्तव और डाक्युमेट्री फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पाने वाले देवेन्द्र शिवाजी जाधव ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने सिंगरौली परिक्षेत्र और सोनभद्र में प्रदूषण और दूषित पेयजल केलिए अधिकारियों और मंत्रियों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि सिंगरौली परिक्षेत्र और सोनभद्र में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों के बाद भी शुद्ध पेयजल और विकास की गंगा अंतिम व्यक्ति तक नही पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि नेहरू के सपनों का स्विट्जरलैंड वास्तव में खूबसूरत और कई मामलों में विश्व स्तरीय पहचान रखता है। बावजूद इस...