सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान। शहर से सटे बड़रम खोदाईबारी स्थित शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने देश के राष्ट्रीय नायकों की भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया। इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू का किरदार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। छात्रों ने राष्ट्रीय नायकों के प्रसिद्ध संदेशों व नारों को मंच पर प्रभावशाली अंदाज में प्रस्तुत किया। स्कूल के निदेशक प्रो. डॉ. राशिद शिब्ली ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्कूल के प्राचार्य ई. साद राशिद ने शिक्षकों की सराहना...