नई दिल्ली।, जुलाई 31 -- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर हमलावर नजर आए। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी विपक्ष के सवालों का चुन-चुनकर जवाब दिया। इस दौरान सत्ता पक्ष की तरकश से एक पर एक सियासी तीर निकले। संसद में जारी बहस के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध का भी जिक्र हुआ। पीएम मोदी के साथ-साथ अमित शाह ने भी पाकिस्तान और चीन से लगने वाली सीमा पर जारी विवाद के लिए नेहरू की 'भूल' को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान अमित शाह ने अपने गंजे सिर का जिक्र कर संसद की एक ऐतिहासिक घटना के बारे में बताया। उस समय पूरा सदन ठाहकों से गूंज उठा। अमित शाह ने संसद में कहा था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के ने...