रामगढ़, अगस्त 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जवाहरलाल नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब हासिल किया है। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सोमवार को स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें प्रिंसिपल सिस्टर सुमंति ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की ही जीत होती है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ वे हॉकी का निरंतर अभ्यास करती रहें, इससे आने वाले समय में उनका प्रदर्शन और शानदार होगा। समारोह में टीम की खिलाड़ी रिया उरांव, सिया तिग्गा, सृष्टि एक्का, निधि तिग्गा, मुस्कान उरांव, शिखा लकड़ा, दिव्या गुप्ता, अनुपम तिर्की, अदिति सोरेन, गौसिया कैफ, सोनी मुंडा, समायरा, सृष्टि मिंज और राधिका कुमारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल शिक्षक मो कमरुद्दीन, सु...