रांची, अगस्त 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्यस्तरीय जवाहरलाल नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 अगस्त तक होना है। प्रतियोगिता मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम के साथ बरियातू गर्ल्स सीएम स्कूल स्थित सेंटर में होगी। आयोजन के संबंध में बुधवार को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग की अध्यक्षता में बैठक जेईपीसी में हुई। आयोजन के दौरान भोजन, स्वास्थ्य और आवासन पर चर्चा की गई। साथ ही संबंधित समिति को बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। धीरसेन सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता में 1152 खिलाड़ी भाग लेंगे। हर जिले से 16 खिलाड़ी, 1 कोच और 1 मैनेजर शामिल हो रहे हैं। अंडर 15 बालक और अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के बाद तीनों वर्गों में चैंपियन टीमों का 21 दिवसीय कैंप...