नई दिल्ली, मार्च 2 -- इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ सभागार में जम्मू कश्मीर पीपल्स फोरम और मीरपुर POJK बलिदान समिति द्वारा आयोजित POJK संकल्प दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'पाकिस्तान कब्जे वाले जम्मू कश्मीर भारत के इतिहास, तत्कालीन नेहरू सरकार और उनकी विदेश नीति की सबसे बड़ी विफलता का उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू जी ने एक नहीं बल्कि अनेकों ऐसी गलतियां की, जिसका खामियाजा आज देश भुगत रहा है।' केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा 'भारत का बंटवारा देश के इतिहास का सबसे बड़ा ब्लंडर था। ये सिर्फ दो व्यक्तियों नेहरू और जिन्ना के महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया गया।' POJK का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि 'जब हमारी सेना मीरपुर तक पहुंचकर हमारे भूमि को खाली करा रही थी तभी सीजफायर का ऐलान कर दिया गय...