वाराणसी, नवम्बर 23 -- -जातिगत जनगणना ऐतिहासिक कदम, ओबीसी समाज मोदी के साथ फोटोः डॉ. के. लक्ष्मण वाराणसी, हिटी। केंद्र सरकार का जनगणना में जाति आधारित आंकड़ा शामिल करने का निर्णय ओबीसी समाज के लिए ऐतिहासिक और स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा सुधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज की दशकों पुरानी मांग को पूरा कर सामाजिक न्याय की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है। ये बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता कहीं। डॉ. लक्ष्मण ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस ने ही रोकी। 1953 में गठित काका कालेलकर आयोग ने पहली बार ओबीसी जनगणना औऱ आरक्षण का प्रस्ताव रखा। नेहरू ने आयोग की सिफारिशों को खारिज कर दिया। उन्...