पीलीभीत, मई 16 -- गन्ना राज्यमंत्री के नामित प्रतिनिधि की शिकायत पर जांच टीम ने नेहरू ऊर्जा उद्यान पहुंचकर निर्माण कार्य का सत्यापन किया। कुछ जगह घंस गई ईंटों पर नाराजगी जताते हुए इसे सही कराने के निर्देश दिए। जबकि शिकायत के आधार पर कुछ ईंटों को नमूने के आधार पर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच टीम ने शिकायतकर्ता से भी बातचीत की। बुधवार को एलबी और एस्टीमेट न होने के कारण जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने लोनिवि के अभियंता संजीव जैन, अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह व अन्य के साथ मौके पर नेहरू ऊर्जा उद्यान पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान कुछ जगह पर निर्माण कार्य में ईंट और इंटरलॉकिंग धंसी हुई मिली। इस देखकर टीम ने कहा कि जब अभी काम चल रहा है तो बीच में ही यह हाल है। इसे सही कराने के लिए कहा गया। पूर्व में यहां नेहरू ऊर्जा उद्यान की श...