रुद्रप्रयाग, जनवरी 30 -- युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय ने नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने युवाओं को शहीद दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही इस दिवस को मनाए जाने का उददे्श्य बताया। इस मौके पर स्वयंसेवियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान जतिन, द्वितीय स्थान मेघा एंव तृतीय स्थान कनक ने प्राप्त किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस उनि कमल कुमार द्वारा युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा माह को लेकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नाबालिग उम्र में गाड़ी चलाने पर 25000 रुपये तक चालान एवं छह माह के कारावास की सजा का प्रावधान है। साथ ही जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दुपहिया वा...