बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- नेसरा गांव में सड़क हादसे में महिला की मौत करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई । मृतका दिनेश प्रसाद की 61 वर्षीय पत्नी सीता देवी थी। परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पड़ोस की महिलाओं के साथ बैठ कर गप्प कर रही थी । इसी दौरान गांव के ही युवक ने कार पीछा करने के दौरान बुजुर्ग को कुचल दिया। गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...