गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयीय 69वीं नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए मंडल के चार खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल के लिए चयनित हुए हैं। यह चारों खिलाड़ी बाबा राघव दास इण्टर कॉलेज देवरिया के छात्र हैं। प्रतियोगिता अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में सिबली इंटर कॉलेज, आजमगढ़ के मैदान पर संपन्न हुई। इस दौरान अनुराग सिंह, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद आसिफ, और अभिषेक यादव शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 13 से 17 नवंबर तक किया जाएगा। इनके चयन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह, देवरिया के सह जिला विद्यालय निरीक्षक निलेश पांडे, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, प्रबंधक अशोक मणि त्रिपाठी, विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष प...