पलामू, फरवरी 22 -- पंडवा, प्रतिनिधि। नेशन बिल्डिंग क्वीज-2025 का प्रथम विजेता एश्वर्य कुमार सिंह बना है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पांच लाख रुपए नगद एवं एप्पल का लैपटॉप देकर एश्वर्य को पुरस्कृत किया। एश्वर्य के पिता राकेश कुमार सिंह पलामू जिले के पड़वा अंचल में स्थित एक निजी कोल माइंस में कार्यरत हैं जबकि माता शुभांगी सिंह गृहणी हैं। एश्वर्य के माता-पिता के अलावा शुभचिंतकों ने भी इस सफलता पर उसे प्रोत्साहित किया। एश्वर्य ने बताया कि इस कंपिटीशन में आईआईटी, आईआईएम, एनआइटी एवं दिल्ली विवि के 57200 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। एश्वर्य के पिता ने बताया कि जब वह अपने बेटे को कंपीटीशन में भाग लेने के लिए भेज रहे थे, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा में उनका बेटा चैंपियन बनेगा। लेकिन एश्वर्य ने आश्वस्त कराया था...