अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीपीएस अलीगढ़ व डीपीएस सोसायटी के संयुक्त तत्त्वावधान में दि डीपीएस नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप बॉयज-गर्ल्स ओपन 2025 का आयोजन आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल के क्रीड़ा मैदान में किया गया। रविवार को मुकाबले का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें डीपीएस हाथरस की टीम ने फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रभाकर चौधरी, डीआईजी अलीगढ़ विशिष्ट अतिथि अतुल वत्स जिलाधिकारी हाथरस ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन व पावना ग्रुप की निर्देशिका व डीपीएस की चेयरपर्सन प्रिया जैन द्वारा सर्वश्रेष्ठ बालिका चैंपियनशिप का विजेता अवार्ड डीपीएस हाथरस, प्रथम उपविजेता का अवार्ड डीपीएस बोपल अहमदाबाद, द्वितीय उपविजेता का अवार्ड डीपीएस आसनसोल व डीपीएस वसंत कुंज को दिया गया। श्र...